On 3 April at 9 am, Prime Minister Narendra Modi while addressing the people of the country said that the lights of the house should be turned off at exactly 9 am on Sunday 5 April and light a lamp in their balcony and at the main entrance of the house. Know the numerology behind PM Modi's appeal to enlighten a diya at 9 pm for 9 minutes. Know the astrological effect of enlightening of a diya at 9 pm by Acharya Ajay Dwivedi ji.
3 अप्रैल सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार 5 अप्रैल को रात के ठीक नौ बजे घर की लाइट 9 मिनट के लिए ऑफ कर दें और अपने-अपने बालकनी में और घर के मुख्य द्वार पर एक दीप जलाएं । पीएम मोदी का 9 बजे 9 मिनट का अंकज्योतिष जानकर आप भी चौंक जाएंगे । आचार्य अजय द्विवेदी जी ने बताया है कि ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक क्यों दुर्लभ होगा ठीक 9 बजे दीया जलाना ।
#5AprilAstrology #PMModiAppeal #IndiaJalaoDiya